खादी ग्रामोद्योग भंडार से बेचे गए एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ

खादी ग्रामोद्योग भंडार से बेचे गए एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ भास्कर न्यूज. नगरोटा बगवां। नगरोटा बगवां स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। भदरेड़ निवासी अजय कुमार ने 2 मार्च को नगरोटा बगवां स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार से कैश मेमो नंबर 1613 के तहत फ्रूट जैम व आंवला कैंडी खरीदी थी। घर जाकर देखने पर पता चला कि फ्रूट जैम व आंवला कैंडी एक्सपायरी डेट 9 सितंबर 2012 को पूरी हो चुकी थी तथा उसमें फंगस लगा हुआ था। जिसकी शिकायत अजय कुमार ने बीएमओ नगरोटा बगवां डा. विनोद चौधरी से की थी। बीएमओ के आदेशों पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक किशोरी लाल व दिनेश ने नगरोटा बगवां स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार में जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। खाद्य पदार्थों की जांच में यह एक्सपायर्ड पाए गए। नगरोटा बगवां स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार में कार्यरत स्टोर कीपर सुधीर व कैशियर घनश्याम ने माना कि गलती से एक्सपायरी डेट का सामान बेचा गया है। जिला खाद्य निरीक्षक मनजीत ठाकुर ने बताया कि इस मामले में...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62608-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews