मुआवजा न मिलने पर भड़के पार्वती परियोजना के मजदूर भास्कर न्यूज/कुल्लू पार्वती जल विधुत परियोजना चरण-तीन के विस्थापित प्रभावित ग्रामीण प्रदूषण व फसलों का मुआवजा न मिलने के कारण एक बार फिर भड़क उठे हैं। प्रशासन की अनदेखी के चलते बिहाली-बनाहू के दर्जनो परिवार अब मुआवजे को ले कर सरकार के द्वार दस्तक देने जा रहे है। रविवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की जिसमें प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि भले ही उन्होंने देशहित में मातृभूमि को अलविदा किया है लेकिन अब उनको कोई पूछ रही है। वर्षों से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा मांगा जा रहा है। परंतु ग्रामीणों को प्रशासन व एनएचपीसी के कार्यलय के चक्कर काटने पड़ रहे है। लिहाजा थके हारे ग्रामीणों ने अब दुखी मन से फैसला लिया है कि या तो प्रशासन उन्हें मुआवजा दिलाए या तो ग्रामीण परियोजना का निर्माण कार्य ठप करेगें। बनाहू के ग्रामीण भाग सिंह, नीरत सिंह, कमाल सिंह, गुडडू, राम सिंह, झावे राम, खुब राम, नीरत सिंह, प्रेम सिंह, लेद राम, देवराज आदि ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की कथनी और करनी में फर्क है। परियोजना...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310164-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310164-NOR.html
Post a Comment