बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगे नौजवान

शिमला — भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गणेश दत्त ने कहा है कि कांग्रेस का दावा खोखला साबित हुआ, जिसमें कांग्रेस ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से कहा था कि कांग्रेस सरकार के बनते ही पहली ही कैबिनेट में बेरोजगारी भत्ता दे दिया जाएगा, लेकिन वर्ष 2013-14 के बजट में बेरोजगारी भत्ता देने के स्थान पर ‘स्किल डिवेलपमेंट’ का भत्ता दो साल तक देने की घोषणा की गई है। प्रदेश पार्टी प्रवक्ता गणेश दत्त ने कहा कि यह एक ऐसी घोषणा है जैसे शूगर के मरीज को शुगर के इलाज की दवाई देने के बजाय उसे ‘शुगर फ्री’ की गोली पकड़वा दी है, जिसे चूसकर थोड़ी देर मीठा जरूर लगेगा तथा बीमारी दूर नहीं होगी। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि ‘स्किल डिवेलपमेंट’ भत्ता प्रदेश देश की सरकार ने देने की घोषणा की है, लेकिन केवल दो वर्ष के लिए बेरोजगार युवा दो वर्ष बाद क्या करें। इसका उपाय कुछ नहीं है, इसमें भी 25 से 35 वर्ष की आयु वालों को ही ‘स्किल डिवेलपमेंट’ भत्ता मिलेगा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत पड़ गई है। कभी गरीबी हटाओ, कभी बेरोजगारी हटाओ तथा कभी भ्रष्टाचार हटाओ कांग्रेस ने सदा ही उसके विपरीत कार्य किया है तथा इस बार भी हिमाचल की आम जनता को झूठे आश्वासन देकर ठगा गया है तथा इस वर्ष के बजट में प्रदेश के किसी वर्ग के लिए कुछ नया नहीं है। पार्टी ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बजट भाषण में जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं, वह चौकाने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि जो घोषणाएं की गई हैं, उसमें व्यावहारिकता नहीं नजर आ रही मात्र आंकड़ों का जाल ही बजट में प्रस्तुत किया गया है। भाजपा ने कहा कि वर्ष 2013-14 के बजट में कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है। सबसे महत्त्वपूर्ण वर्ग पेंशनर के लिए कुछ नहीं है तथा आम आदमी गरीब के लिए कोई योजना नहीं है, जो घोषणाएं हुई हैं, वे पूर्व प्रो. प्रेम कुमार धूमल की सरकार के समय की है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews