लाडा का पैसा न मिलने से थमा विकास

साहो — कस्बे में निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट्स से लाडा के तहत मिलने वाले रुपए की अदायगी न होने से विकास की रफ्तार थम गई है। छह माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लाडा की उपमंडलीय स्तरीय कमेटी की बैठक न होने से पंचायत के विकास कार्यों हेतु तैयार रूपरेखा हेतु बजट की उपलब्धता नहीं हो पाई है। बजट न मिलने के कारण विकास कार्यों आरंभ नहीं हो पा रहे हैं। कस्बे में पंाच-पांच मेगावाट के दो प्रोजेक्ट जेनरेशन कर रहे हैं, जबकि तीन मेगावाट के एक प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जारी है, मगर इन प्रोजेक्ट से इलाके के विकास हेतु लाडा के तहत मिलने वाले पैसों की पंचायत को अभी तक महज कुछ ही लाख मिल पाए हैं। पंचायत ने इन प्रोजेक्टस से करीब दस लाख से अधिक की राशि लाडा हैड से हासिल करनी है, लेकिन लाडा की बैठक न होने से यह राशि नहीं मिल पाई है, जिस कारण लाडा के तहत मिलने वाले पैसे से होने वाले विकास कार्यों की सूची दिन-प्रतिदिन लंबी होती जा रही है। जनहित की कई समस्याएं विकराल रूप धारण करती जा रही है। उधर, साहो पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश गौतम ने माना है कि लाडा के तहत मिलने वाले रुपए की अदायगी न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्हांेने बताया कि वह कई मर्तबा प्रशासन से लाडा की बैठक बुलाकर बजट रिलीज की मांग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि लाडा के रुपए से होने वाले विकास के कार्य की सूची बना ली गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews