चांजू नाला में हरे-भरे तीन पेड़ हलाक

नकरोड़ — उपमंडल के चांजू नाला में निर्माण कार्य में जुटी हिम हाइड्रो जेबी कंपनी के मजदूरों ने सड़क में फंसे वाहन को निकालने के लिए पयाक प्रजाति के तीन हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर जमीन पर लिटा दिया। कंपनी मजदूरों के इस कारनामे की भनक लगते ही वनरक्षक कुलदीप कुमार ने मौके पर पहंुचकर वन संपदा को हुए नुकसान का परचा काटकर कंपनी को थमा दिया। वनरक्षक ने पेड़ काटने के एवज में 14 हजार तीन सौ रुपए का जुर्माना मौके पर वसूल पाया। जानकारी के अनुसार गत देर शाम इलाके में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में कंकरीटिंग का ठेका लेने वाली हिम हाइड्रो जेबी कंपनी का एक वाहन मार्ग पर पेड़ आ जाने के बीच फंस गया। मजदूरों ने वाहन को निकालने के लिए तीन पयाक के पेड़ काट दिए। वनरक्षक कुलदीप कुमर ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर तुरंत दबिश दे डाली। वनरक्षक को देखकर मजदूरों की सिटीपिटी गुम हो गई। वनरक्षक ने कटे पेड़ों को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ की, मगर कंपनी ने पेड़ कटने के कारण वनसंपदा को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हामी भर दी। वनरक्षक ने कंपनी का चालान काटकर चौदह हजार तीन सौ एक रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी एक कंपनी के मजदूरों ने पयाक प्रजाति के 16 पेड़ काट दिए थे, मगर वनकाटू विभाग के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। वन विभाग ने यह मामला आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द कर रखा है। उधर, वनरक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि वनसंपदा का नुकसान किसी भी सूरत मंे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन पेड़ काटने पर कंपनी का चालान काटकर जुर्माना वसूल लिया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews