घर में बुजुर्गों के लिए वक्त निकालें नौजवान

सोलन — हमारे प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन और संरक्षण करना युवा पीढ़ी पर बड़ी नैतिक जिम्मेवारी है। युवा पीढ़ी हर हालत में सांस्कृतिक मौलिकता को बनाए रखें। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सोलन सीपी वर्मा ने कला, भाषा एवं संस्कृति विभाग सोलन द्वारा स्थानीय सनातन धर्म मंदिर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि तेजी से हो रहे वैश्वीकरण के युग में लोक संस्कृति की प्रासंगिकता के मायने बदल रहे है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की भरमार युवाओं को प्रभावित कर रही है। युवाओं को प्राचीन संस्कृति को जानने और समझने का अवसर नहीं मिल रहा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे घर-परिवार में अपने बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करें तथा अपनी जड़ों को जाने व पहचाने। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र अपनी संस्कृति को भूला कर तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सांस्कृतिक मूल्यों को पहचानें, तभी सही मायने में उन्हें नैतिक मूल्यों का ज्ञान होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृति के संवर्धन के लिए प्रयासरत है तथा समय-समय पर समाज में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न भागों से दस लोक सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। इस दौरान जिला भाषा अधिकारी भीम सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा लोक संस्कृति को बचाने के प्रयासों की चर्चा की। विभाग द्वारा प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे एससी गौड़ सहित अन्य साहित्यकारों और सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान के लिए प्रेम लाल गौतम, नरेंद्र अरुण, सुनीता शर्मा, शंकर लाल वर्मा, मदन हिमाचली, बिहारी लाल शर्मा तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी शेर सिंह शर्मा को सम्मानित किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b5%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews