अधिकारियों की अनुपस्थिति से खफा बीडीसी सदस्य क्च-बैठक में उठा सीमेंट न मिलने का मुद्दा फोटो सहित भास्कर न्यूज,मंडी क्चपंचायतों को सही समय पर सरकारी सीमेंट न मिलने से जहंा विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के न आने पर सदस्यों ने कड़ा विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पंचायत समिति सदर मंडी की बैठक समिति अध्यक्ष जगरनाथ सकलानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के ३३ वार्डाे के समस्त सदस्यों ने भाग लिया। सभी वार्डो में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सदस्य द्वारा मांग की गई कि सरकारी सीमेंट पंचायतों को समय पर नहीं मिल रहा है। इसकी उचित व्यवस्था की जाए। पंचायत समिति सदर के प्रवक्ता एवं धार वार्ड के समिति सदस्य दिवान ठाकुर ने बताया कि सदन में बात उठी कि बहुत से विभागों के कर्मचारी पत्र व्यवहार के बावजूद भी बैठक में नहीं आए जिससे समिति सदस्यों की बहुत से प्रश्नों के उतर नहीं मिले। बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि बैठक में आगामी बैठक में यदि बुलाए गए कर्मचारी बैठक में नहीं आते तो...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-132889-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-132889-NOR.html
Post a Comment