एनएसएस अधिकारियों के लिए अभिन्यास कार्यक्रम का आयोजन

फोटोसहित भास्कर न्यूज. सोलन राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ((एससीईआरटी)) सोलन में जनसंख्या शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से एनएसएस अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय अभिन्यास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के 25 एनएसएस अधिकारियों ने भाग लिया। एससीईआरटी सोलन के प्रिंसिपल डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों को किशोरावस्था शिक्षा के महत्व, किशोरावस्था के समय शारीरिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्कूली बच्चों को एचआईवी/ एड्स, मादक पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव व इससे बचाव के बारे में स्रोत व्यक्तियों ने जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हेमराज शर्मा व कार्यक्रम अधिकारी चंद्रमोहन ने जनसंख्या शिक्षा प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77217-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews