भास्कर न्यूज -!- सोलन शूलिनी विश्वविद्यालय में हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन द्वारा प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. लुकमान खान उपकुलपति मुहम्मद अली जौहर विवि रामपुर ((उत्तर प्रदेश)) ने किया। जबकि विवि के उपकुलपति प्रो. प्रेम कुमार खोसला इस सम्मेलन में विशेषातिथि के रूप में उपस्थित हुए। डॉ. लुकमान खान ने इस सम्मेलन के आयोजन पर शूलिनी विवि के प्रयासों की सराहना की और विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की। इस मौके पर शूलिनी विवि के उपकुलपति प्रो. प्रेम कुमार खोसला ने बताया कि हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन का गठन हिमाचल के प्रमुख वैज्ञानिकों द्वारा हुआ है और इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं पर विचार हेतु एक सार्थक मंच मुहैया कराना है। जिसमें की सारे देश तथा मुख्यत: हिमाचल में विज्ञान का प्रचार-प्रसार हो सकें। इस सम्मेलन में हिमाचल, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि रा\\\'यों से आए सौ से अधिक शोधकर्ता अपने-अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत करेंगे, जिससे युवाओं में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा होगी तथा...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77432-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77432-NOR.html
Post a Comment