हैडिंग: 11 मार्च को वीरभद्र करेंगे अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ

हैडिंग: 11 मार्च को वीरभद्र करेंगे अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ क्चसबहैडिंग: ममता शर्मा, हरभजन मान व कपिल शर्मा होंगे मुख्य आकर्षण सबहैडिंग: 600 जवानों के हवाले होगी सुरक्षा व्यवस्था, 5 सीसीटीवी कैमरे व 1 बॉच टाबर रखेगा मेले पर नजर भास्कर न्यूज,मंडी क्चअंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 11 मार्च को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। इस दिन आकर्षक जलेब के साथ विधिवत रूप से सात दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। 16 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव का समापन प्रदेश की राच्यपाल उर्मिला सिंह करेंगी। डीसी मंडी देवेश कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेले के दौरान न केवल पारंपरिक देव उत्सव का आयोजन किया जाएगा बल्कि खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशानुसार जिला मंडी को मात्र एक ही दिन 12 बजे तक साउंड सिस्टम चलाने की इजाजत है। इसी निर्णय के दृष्टिगत शिवरात्रि महोत्सव के दौरान...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-133102-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews