नेहरू युवा केंद्र ने किया खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र ने किया खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भास्कर न्यूज/कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में प्रदीप कुमार कौशल प्रधान मैंटर यूथ क्लब रोगना के सहयोग से खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गिरीश शर्मा जिला पंचायत अधिकारी कुल्लू ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। लाल सिंह जिला युवा समन्वयक एवं कमाडेंट ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी परंपरागत संस्कृति को बनाए रखने के प्रति युवाओं की सोच को बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों से युवाओं में स्पर्धा की भावना तथा विभिन्नता में एकता बनी रहती है। लाल सिंह ने युवा मंडलों तथा महिला मंडलों से अपील की है कि उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार कौशल ने पारंपरिक वेश-भूषा तथा वाद्य यंत्रों सहित मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया तथा मैंटर यूथ क्लब रोगना ने अपने क्लब के दल को इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता से अलग रह...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310165-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews