गुरिल्लाओं ने कुल्लू में निकाली रैली क्चमांगे मानने के लिए किया केंद्र सरकार का धन्यवाद शीघ्र योजना को लागू करने के लिए उठाई मांग फोटो सहित: भास्कर न्यूज/कुल्लू क्चगुरिल्लाओं ने सोमवार को कुल्लू में एक महा रैली का आयोजन किया। इस रैली में मांगे मानने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया गया तथा शीघ्र योजना को लागू करने के लिए मांग उठाई। यह रैली जहां एसएबी प्रशिक्षित स्वयंसेवी गुरिल्ला संघ के अध्यक्ष प्रेम राणा की अध्यक्षता में हुई वहीं रेैली में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। रैली में गुरिल्लाओं ने खुशी मनाई कि केंद्र सरकार ने उनकी कम से कम चार मांगे मान ली है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने व जिलाध्यक्ष प्रेम राण ने कहा कि लंबे समय से संघर्षरत गुरिल्लाओं की मांगे पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने जो वादे पूरे करने को कहा है उसे शीघ्र पूरा किया जाए।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310167-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310167-NOR.html
Post a Comment