नादौन — निकटवर्ती कामलू गांव में आवारा कुत्ते द्वारा किए गए हमले से बचाव करते हुए एक वृद्ध गहरे नाले में गिरकर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने निकालकर तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल देवराज (55) निवासी कामलू की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल अस्पताल रैफर कर दिया गया। वृद्ध ने बताया कि वह कामलू बाजार के निकट गुरुवार सुबह एक पुली पर आराम करने बैठे थे, तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे बचाव करते हुए वह पीठ के बल पीछे की ओर पुली के नीचे गहरे नाले में गिरकर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास के दुकानदार तथा अन्य लोग तुरंत इनकी और भागे और उन्हें नाले से निकालकर नादौन अस्पताल ले आए। बीएमओ डा. अशोक कौशल ने बताया कि पीडि़त वृद्ध की पीठ, सिर, कान तथा बाजूओं में गहरी चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be/
Post a Comment