चांदनी की मदद को बढ़े हाथ

नादौन — हमीरपुर के नजदीक अणुकलां गांव की बीएएमएस कर रही होनहार बेटी चांदनी की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए धीरे-धीरे कई लोग सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली चांदनी किडनी रोग से ग्रसित है। जैसे ही यह समाचार नादौन क्षेत्र के लोगों तक पहुंचा तो कई लोग इस होनहार बच्ची की सहायता के लिए आगे आए। अब दूसरी किस्त के तौर पर 11 हजार 51 रुपए और एकत्रित करके भेजे हैं। यह जानकारी देते हुए शहर के समाज सेवक मदन गोपालपुरी ने बताया कि वह इस संबंध में और लोगों से भी सहायता राशि एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अश्वनी वालिया ने 2100 रुपए, सुधीर शर्मा तथा हरि चंद पराशर ने 500-500 रुपए, भोटा तथा ओबीसी बैंक से 500-500 रुपए का गुप्त दान, शारदा सोनी 150 रुपए तथा निर्मला देवी ने 100 रुपए भेजे हैं। इसके अतिरिक्त खंड चिकित्सा अधिकारी डाडासीबा डा. एसके गौतम ने 6700 रुपए एकत्रित करके भेजे हैं, जिनमें गुप्त दान एक हजार रुपए, डा. एसके गौतम, डा. संजीव, डा. नवीन, सुरिंद्र कुमार, नरेश, मीरा देवी प्रधान, पवना, करनेल ने 500-500 रुपए, कांसो देवी ने 200 रुपए जबकि सुनील, डा. समीर, सुरेश, कृष्ण, रंजना, वीरवंती, रमेल, कृष्ण चंद, अंजु, माया, प्रवीन, बलवीर, विजय, राम प्यारी व सुरिंद्र कुमार ने 100-100 रुपए का योगदान दिया है। लगभग साढे़ 21 हजार रुपए एकत्रित करके भेज चुके गोपाल पुरी ने अन्य दानी सज्जनों से आग्रह किया है कि वह भी इस होनहार बच्ची का जीवन बचाने के लिए आगे आएं। चिकित्सकों के अनुसार चांदनी की किडनी ट्रांसप्लांट पर लगभग 15 लाख रुपए का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि इसकी सहायता के लिए सैंट्रल बैक ऑफ इंडिया में चांदनी के पिता कर्म चंद के खाता संख्या 3073398447 में सीधे तौर पर भी यह सहायता राशि जमा करवा सकते हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews