नालागढ़ — एक ओर जहां शहर के विकास के लिए नगर परिषद अपने स्तर पर कार्य कर रही है, वहीं अब उपमंडल प्रशासन ने भी शहर के विकास और ज्वलंत समस्याओं के निदान के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है, ताकि शहर का समुचित ढंग से विकास हो सके। यहां वर्णनीय है कि नालागढ़ में यूनुस ने एसडीएम का पदभार संभालने के बाद शहर के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कई संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक की थी और उनसे शहर के विकास को लेकर और शहर में पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई, जिसमें नालागढ़ शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने की कार्य योजना पर चर्चा, नालागढ़ चौराहे पर साइन बोर्ड की कमी के चलते वाहन चालकों को हो रही परेशानियों, शहर की सड़कों व चौराहे पर उड़ते धूल के गुबार से निजात पाने, बाजार को साफ-सुथरा रखने, दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने, बाजार में घूमते आवारा पशुओं की समस्या, पशु मंडियों में शामिल पशुओं की टैगिंग करने, शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की जल्द मरम्मत करने और वन-वे यातायात प्रणाली को सख्ती से लागू करने, वाहन पार्किंग के लिए सीसे छात्र के पुराने भवन के प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था करने, बाजार में रेडि़यों के घूमने की समयावधि निर्धारित करने, नालागढ़ चौक में टीवीएस कंपनी के सहयोग से लगने वाली सर्च लाइट को जल्द लगाने, सड़क पर पड़े गड्ढों की शीघ्र दुरुस्त करने, शहर में रात के समय बजने वाले लाउडस्पीकरों को बंद करने आदि मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया था। शहर की सड़कों व चौराहे पर उड़ते धूल के गुबार से निजात पाने, बाजार को साफ-सुथरा रखने, दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने, बाजार में घूमते आवारा पशुओं की समस्या, पशु मंडियों में शामिल पशुओं की टैगिंग करने, शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की जल्द मरम्मत करने को कहा गया है। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन अब पांच मार्च को होने वाली इस बैठक में पहली बैठक की कार्रवाई पर समीक्षा की जाएगी कि कितने विभागों ने इन आदेशों को पूरा किया है, उसके बाद अन्य समस्याओं व नई योजनाओं पर विचार विमर्श होगा। एसडीएम नालागढ़ यूनुस ने कहा कि पांच मार्च को बैठक बुलाई गई है, जिसमें पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा होगी, वहीं अन्य नए मामलों व शहर के विकास से संबंधित विषयों पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बैठकें हर महीने आयोजित होगी, ताकि शहर का समुचित ढंग से विकास हो सके, वहीं शहर की समस्याओं का निदान हो सके और लोगों को सहूलियत हो सके।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be/
Post a Comment