कुमारहट्टी में टोल टैक्स बैरियर मंजूर नहीं


सोलन — सुपर फास्ट हाई-वे में सेना के टोल टैक्स बैरियर को लेकर स्थानीय लोगों ने हल्ला बोलना शुरू कर दिया है। कुमारहट्टी में डगशाई कैंट द्वारा बनाए जा रहे टोल टैक्स बैरियर का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया है। साथ ही बैरियर लगने के विरोध में लोगों ने सेना के अधिकारियों का घेराव करने का भी फैसला किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना द्वारा बैरियर की जगह को शीघ्र बदला नहीं जाता तो लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। लोगों का मानना है कि जहां सेना द्वारा बैरियर लगाया जा रहा है। उक्त क्षेत्र का केवल एक सौ मीटर एरिया आता है। इसके अलावा सड़क की देखरेख पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा की जाती थी तथा सुपर फास्ट हाई-वे बनने के बाद नेशनल हाई-वे अथारिटी द्वारा इसकी मेंटेनेंस की जा रही है। इसके चलते सेना द्वारा टोल टैक्स बैरियर यहां बनाना तर्कसंगत नहीं है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रमेश चौहान का कहना है कि डगशाई कैंट द्वारा बैरियर लगाने के लिए ऑक्शन कर दी गई है। इसके चलते कुमारहट्टी के नजदीक सेना द्वारा बैरियर स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपए में ऑक्शन कर दी गई है। उनका कहना है कि यह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. वाईएस परमार के समय की बनी है। इसका मरम्मत कार्य भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता रहा है। यहां से देहरादून-हरिद्वार के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उनका कहना है कि सेना द्वारा बैरियर किसी और क्षेत्र में लगाया जाएगा। इसका स्थानीय लोगों द्वारा कोई विरोध नहीं करती, परंतु जिस क्षेत्र का चयन सेना द्वारा बैरियर के लिए किया है उक्त क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। पीसीसी सदस्य का कहना है कि सेना इस फैसले को तुरंत वापस नहीं लेती, तो स्थानीय लोगों द्वारा सेना के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews