जोगिंद्रनगर — मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवालय सदस्य कुशाल भारद्वाज ने जोगिंद्रनगर में स्थानीय प्रशासन, नगर पंचायत तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी खोखों व अन्य तोड़-फोड़ की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि कहीं सड़कों को चौड़ा करने के नाम पर, तो कहीं कोर्ट का आदेश लागू करने के नाम पर गरीबों की रोजी-रोटी छीनने के लिए जिस तरह से तोड़-फोड़ की जा रही है, वह निंदनीय है। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि सड़क चौड़ा करने के नाम पर यदि इन दुकानों, खोखों, रेहड़ी व फड़ी आदि को हटाना ही था तो सरकार, प्रशासन व नगर पंचायत को पहले इन लोगों के लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्होंने सवाल किया कि सड़कों को चौड़ा करने के नाम पर सबसे पहले गरीबों के आशियाने ही क्यों उखाड़े जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग व नगर पंचायत को नसीहत दी है कि इस तरह से गरीबों को उजाड़ने से पहले कम से कम एक बार इस देश में जो नेशनल वेंडर्ज पालिसी बनी है, उसे जरूर पढ़ लें, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर बनी इस वेंडर्ज पालिसी में साफ कहा है कि सड़क से किसी रेहड़ी या फड़ी को हटाने से पहले वैकल्पिक स्थान उपलब्ध करवाना होगा। इसी तरह मच्छयाल में भी एक मार्केट बनाई जाए, ताकि उजाड़े गए दुकानदारों को उसमें स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर-बसाही रोड पर जिन लोगों के घरों को तोड़ा गया है या फिर दहशत पैदा कर उन्हें खुद अपने घर तोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है, उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए। यही कारण है कि सतारूढ़ कांग्रेस के साथ-साथ पूर्व मंत्री व जोगिंद्रनगर के स्थानीय भाजपा विधायक ने भी गरीबों के आशियानों को टूटने से बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81/
Post a Comment