शिमला— हिमाचल पुलिस अब नेशनल हाई-वे पर आसमान से नजर रखेगी। गुब्बारे में छिपे खुफिया कैमरे परवाणू से शिमला तक राष्ट्रीय राजमार्ग को राउंड दि क्लॉक वाच करते रहेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 22 की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस निजी कंपनी के साथ व्यवस्था कर रही है कि परवाणू से शिमला तक एनएच को वाच करने के लिए गुब्बारों में खुफिया कैमरे लगाए जाएं। परवाणू, धर्मपुर, सोलन, कंडाघाट में पुलिस निजी कंपनी के साथ मिलकर चार गुब्बारे लगाने की व्यवस्था कर रही है। गुब्बारे निजी कंपनी के होंगे, लेकिन इसके अंदर लगे खुफिया कैमरे पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम करेंगे। इन सीसीटीवी कैमरे की मदद से परवाणू से लेकर शिमला तक पुलिस स्क्रीन के माध्यम से लाइव नजारा देखेती रहेगी। बहरहाल अभी यह पुलिस की योजना है। सूत्र बताते हैं कि जेपी कंपनी से पुलिस इस व्यवस्था को लेकर बात कर रही है। पुलिस चाहती है कि गुब्बारे निजी कंपनी के हो गुब्बारे में लगे लोगो व कंपनी के मार्का से निजी कंपनी की मशहूरी होगी ओर गुब्बारों में लगे सीसीटीवी कैमरों से एनएच 22 भी पुलिस की वाच में आ जाएगा। यहां बताते चलें कि परवाणू से शिमला तक एनएच-22 में हालांकि पुलिस ने गश्त लगा रखी है लेकिन नाममात्र की गश्त होने से पुलिस पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नजर नहीं रख पा रही है, जिसके कारण एनएच-22 पर लूटपाट व आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। हिमाचल के प्रवेश द्वार से लेकर शिमला तक के इस मार्ग में कई लुटेरे गिरोह भी सक्रिय हैं। उधर इस मामले में पुलिस महानिदेशक बी कमल कुमार का कहना है कि प्रयास किए जा रहे हैं कि निजी कंपनी के साथ मिलकर एनएच पर नजर रखने के लिए गुब्बारों में कैमरे लगाए जाएं। परवाणू, धर्मपुर, सोलन-कंडाघाट में गुब्बारे लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9/
Post a Comment