कुल्लू — लाखों रुपए की लाटरी निकलने का झांसा देकर कुल्लू के एक सेवानिवृत तहसीलदार से लाखों रुपए की ठगी करने वाले नटवरलाल पर आखिर कानून का शिकंजा कस ही गया। धोखाधड़ी के इस आरोपी को कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़कर कुल्लू लाया गया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। कुल्लू के एएसपी संदीप धवल ने इस मामले में आरोपी की केरल से गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है। पिछले साल अगस्त माह में कुल्लू के एक रिटायर्ड तहसीलदार को शातिर ने लाटरी के नाम पर छह लाख रुपए ठग लिए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। कुल्लू से सब इंस्पेक्टर सुनील और सब इंस्पेक्टर गौरव की अगवाई में स्पेशल टीम ने केरल में करीब तीन हफ्ते की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a4%a8/
Post a Comment