अपराध रोकने को सहयोग करें लोग


नालागढ़ — पुलिस सामुदायिक योजना के तहत पुलिस थाना नालागढ़ में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसपी बद्दी एस अरुल कुमार ने की। बैठक में डीएसपी नालागढ़ प्रवीण धीमान, एसएचओ नालागढ़ प्रकाश के अलावा रोड से टी क्लब के अध्यक्ष पिंकी राणा, सदस्य अनिल शर्मा, दीपक पुरी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष यशपाल शर्मा, राजेश जैन, सतीश गौतम, राजेश अग्रवाल, राकेश पप्पा, अमित शर्मा, रिशु, प्रिंस, रमेश राणा आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार इस बैठक में शहर के लोगों ने विभिन्न सुझाव रखे और यातायात को सुचारू बनाने, पार्किंग के लिए जगह मुहैया करवाने, रात्रि गश्त को और अधिक मजबूत बनाने आदि पर जोर दिया। लोगों ने मांग की कि कुछ क्षेत्रों में कुछ मनचले युवक घूमते रहते हैं, जिससे युवतियों व महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए पुलिस ऐसे क्षेत्रों में गश्त को और मजबूत बनाए, वहीं रात्रि गश्त को दोगुना किया जाए, ताकि चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसी जा सके। इस मौके पर एसपी बददी एस अरुल कुमार ने लोगों से आह्वान किया कि नशीली दवाइयों को न बेचें और दवा विक्रेता इस ओर खास ध्यान रखें, क्योंकि नशे के सेवन से युवा पीढ़ी खोखली हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम करती रहती है, लेकिन लोगों का सहयोग भी जरूरी है। लोग पुलिस का सहयोग करें और किसी भी घटना या संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते पुलिस ऐसे लोगों पर नकेल कस सके। उन्होंने कहा कि लोगों की मांगों व समस्याओं पर विचार किया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से हर समस्या का निदान किया जाएगा, लेकिन इसके लिए लोग भी पुलिस का सहयोग करें, क्योंकि जनता के सहयोग से ही पुलिस अपराधों पर नकेल कसती है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews