टीएमसी प्रिंसिपल के विरुद्ध टेमकोट ने सीएम को भेजा पत्र भास्कर न्यूज . कंागड़ा । डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा की टीचर एसोसिएशन आफ मेडिकल कालेज टांडा ((टेमकोट)) ने कालेज प्रिंसिपल की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस पद पर किसी अन्य वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती करने की मांग की है। टेमकोट के अध्यक्ष डा. अतुल महाजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेडिकल कालेज में पिछले तीन सालों में हुई खरीदो फरोख्त व हाउस अलॉटमेंट की भी निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवाने की मांग की गई। प्रिंसिपल की नकारात्मक कार्यशैली के चलते इस संस्थान में पढ़ाई व रोगियों की जांच के स्तर में भारी गिरावट आई है। टेमकोट के महासचिव डा. अमित गुप्ता ने बताया कि कालेज के प्रिंसिपल सरकारी नियमों को दरकिनार कर लंबी छुट्टी पर जाने के बावजूद कालेज के किसी वरिष्ठ चिकित्सक को प्रिंसिपल पद का कार्यभार नहीं सौंपते, बल्कि किसी नॉन एकेडमिक या जूनियर डाक्टर को प्रिंसिपल पद का कार्यभार सौंपते हैं जिससे जहां कालेज के प्रशासनिक व विकास कार्य प्रभावित होने के...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62656-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62656-NOR.html
Post a Comment