भास्कर न्यूज -!- कांगड़ा रानीताल के पास एनएच पर पिछले लंबे समय से निर्माणाधीन बाथू पुल के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा। इससे पुल का निर्माण शीघ्र पूरा किया जा सके। यह ब कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने वीरवार को रानीताल में जनसमस्याएं सुनते हुए व्यक्त किए। चंगर क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल परियोजनाओं के साथ बिजली की वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को नई योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। काजल ने पंचायत रानीताल में सात सोलर लाइटें, दो स्कूलों के खेल मैदानों को समतल बनाने के लिए दो लाख रुपए, गांव के रास्तों के निर्माण के लिए 90 हजार रुपए, एक हैंडपंप और रसूह महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए दो लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस मौके पर पंचायत प्रधान बोधराज ने गांव में बिजली की वोल्टेज व पेयजल किल्लत की समस्या रखी। बीडीसी सदस्य सुरेंद्रा कुमारी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष नरेंद्र मोंगरा, राजकुमार सोनी, रोशन लाल पनियारी, देशराज, लंबरदार होशियार सिंह, रोशनलाल सिहोतरा, प्रेम बरसोला, वेद...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62665-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62665-NOR.html
Post a Comment