हेलीकॉप्टर के इंतजार में चली गई शेर सिंह की जान १० फरवरी को किया था हेलीकॉप्टर के लिए अप्लाई हेलीकॉप्टर के इंतजार में चली गई शेर सिंह की जान १० फरवरी को किया था हेलीकॉप्टर के लिए अप्लाई हेलीकॉप्टर के इंतजार में चली गई शेर सिंह की जान १० फरवरी को किया था हेलीकॉप्टर के लिए अप्लाई हेलीकॉप्टर के इंतजार में शेर सिंह के उड़े प्राण पखेरू

भास्कर न्यूज-!-वारिंग((कुल्लू)) सर्दियों के दौरान स्वास्थ्य सुविधा न होने और घाटी के शेष दुनिया से संपर्क कटा होना उनके जीवन पर भारी पड़ता जा रहा है। जिला के चिंबक निवासी शेर सिंह ने भी हेलीकॉप्टर के इंतजार में अपने प्राण गंवा लिए। बताया जा रहा है कि शेर सिंह अलसर की बीमारी से ग्रसित था और वह अपने उपचार और दवाइयों के लिए घाटी से बाहर आना चाहता था ताकि वह ठीक से उपचार करवा सके। इसके लिए शेर सिंह ने 10 फरवरी से हेलीकॉप्टर में सीट के लिए आवेदन कर रखा था, लेकिन हवाई उड़ान नहीं होने के कारण बुधवार देर रात को शेर सिंह की मौत हो गई। यहां छह और मरीजों ने भी हेलीकाप्टर में सीट के लिए आवेदन किया है। वारिंग हेलीपैड से आवेदन करने वाले मरीजों में जालमा निवासी तुली देवी दिल की बीमारी से ग्रस्त है। जबकि अनु ओथंग प्रसूता, प्रेम लाल जालमा, श्रीदेवी कमरिंग, श्रीदेवी सिदोर्ज, कुंति देवी क्वारिंग आंख की बीमारी से पीडि़त है। लिहाजा इन मरीजों को लाने के लिए हालांकि पिछले दो दिनों से वारिंग हेलीपैड़ के लिए आपातकालीन उड़ानों की भी मांग की गई, लेकिन हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री की सेवा...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310625-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews