शिलाई कालेज भवन का जल्द हो उद्घाटन


पांवटा साहिब — दिल्ली में चल रहे हिमाचल के विधायकों के ओरिएंटेशन सेमिनार में गए शिलाई के विधायक बलदेव तोमर ने फुर्सत के क्षणों का सदुपयोग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री, उद्योगमंत्री तथा आबकारी एवं कराधान मंत्री से भेंट करके शिलाई विस क्षेत्र के हितों की पैरवी करते हुए क्षेत्र के विकास की मांग की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिलाई विस क्षेत्र के विधायक बलदेव सिंह तोमर ने पहले हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनके दिल्ली स्थित जंतर-मंतर आवास पर जाकर मुलाकात की तथा उनके क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियां तेज करवाने की मांग की। विधायक ने मुख्यमंत्री से मुख्यतः बद्रीपुर-गुम्मा एनएच-72बी का कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की, ताकि क्षेत्र के लोग बेहतर सड़क सुविधा का लाभ लें सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री से शिलाई कालेज भवन का जल्द उद्घाटन करने की भी मांग रखी। उसके उपरांत शिलाई क्षेत्र के विधायक ने प्रदेश के उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकत करके उनसे क्षेत्र में बंद पड़ी चूना पत्थर की खदानों को पुनः खुलवाने, रेत-बजरी तथा खनन के शार्ट परमिट जारी करने की मांग की, ताकि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। तत्पश्चात उन्होंने प्रदेश के आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी से मुलाकात करके पांवटा के राजबन में स्थापित विभाग के बैरियर को हटाने की मांग की, क्योंकि इस बैरियर से प्रदेश के लोग दोहरे टैक्स की मार झेल रहे हैं। शिलाई क्षेत्र के विधायक ने प्रदेश के उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकत करके उनसे क्षेत्र में बंद पड़ी चूना पत्थर की खदानों को पुनः खुलवाने, रेत-बजरी तथा खनन के शार्ट परमिट जारी करने की मांग की। दिल्ली से दिव्य हिमाचल से बातचीत में बलदेव तोमर ने बताया कि प्रदेश के उक्त जन प्रतिनिधियों से दिल्ली में हुई मुलाकात काफी साकारात्मक रही है तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत अन्य दोनों मंत्रियों मुकेश अग्निहोत्री तथा प्रकाश चौधरी ने उनकी मांगों पर गौर कर उन्हें जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews