सराहां — विकास खंड पच्छाद कार्यालय सराहां में तीन दिवसीय कार्य समीक्षा बैठक का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम विकास खंड अधिकारी रवि बैंस की अध्यक्षता में शुरू किया गया। तीन दिवसीय इस कार्य समीक्षा बैठक में पच्छाद विकास खंड के अंतर्गत आने वाली सभी 30 पंचायतों में चल रहे मनरेगा व अन्य कार्यों की समीक्षा की जा रही है। जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय समीक्षा बैठक में दस-दस पंचायतों की समीक्षा की जा रही है, जिसमें गुरुवार को घिन्नीघाड़ क्षेत्र की सभी छह पंचायतें, जिसमें टिक्करी कुठार, बनी बखौली, कथाड़, सुरला जनोट, काटली, जामन की सैर की समीक्षा की गई। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सराहां, बनाह घिन्नी, बजगा तथा बागथन पंचायतों में चल रहे विशेषकर मनरेगा, बीआरजीएफ व 13वें वित्त आयोग एमपी लैंड समेत सभी विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जानकारी देते हुए बीडीओ पच्छाद रवि बैंस ने बताया कि मनरेगा के साथ-साथ अन्य सभी कार्यों में कितना काम हुआ है, इन सभी में कितनी राशि खर्च की गई और जो कार्य पूरे नहीं हुए हैं, उनको 20 मार्च तक पूरा करने के सभी पंचायतों को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा व अन्य कार्यों के जो सैल्फ मंजूर हुए हैं, उनको पूरा करने में क्या दिक्कतें आ रही हैं, इसलिए ये समीक्षा बैठकें रखी गई हैं। कुछ पंचायतों में काफी अधिक सैल्फ मंजूर हुआ है, परंतु उसे अभी तक खर्च नहीं किया गया है। इस बारे भी पंचायत प्रधान, उपप्रधानों व पंचायत रोजगार सेवकों से कारण पूछा गया है। रवि बैंस ने बताया कि 20 मार्च तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बैठक में सभी दस पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत रोजगार सेवक, सचिवों समेत सभी विकास खंड के कनिष्ठ अभियंता व अधिकारी मौजूद थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a/
Post a Comment