सीयू में दस छात्र ‘प्रदान’ में चयनित


धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी शैक्षणिक खंड शाहपुर में 13 और 14 मार्च को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय के दस छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के गैर सरकारी संगठन ‘प्रदान’ में हुआ। दो दिन चली इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के सोशल वर्क्स विभाग, एमबीए व अन्य स्नातकोत्तर कोर्सेज के छात्रों ने भाग लिया। प्रारंभिक लिखित परीक्षा ग्रुप डिस्कशन व व्यक्तिगत साक्षात्कार की लंबी प्रक्रिया के पश्चात इसमें एमएस डब्ल्यू (सोशल वर्क डिर्पाटमेंट) के होशियार सिंह, सचिन पठानिया, एमबीए के गुरजीत सिंह, मोहम्मद शरीर, नैंसी, विशाल चड्डा, ऋषभ, गौतम, एमए इकोनोमिक्स के विजय कुमार और एमएससी एन्वायरनमेंट की मुनीषा शर्मा चयनित हुए। सभी छात्र एक वर्ष की अपरेटिस अवधि (टे्रनिंग) के बाद ‘प्रदान’ में एग्जीक्यूटिव पद पर कार्य करेंगे। गौर रहे कि प्रदान राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामकीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाले अग्रणी गैर सरकारी संगठनों में से एक है। यह संगठन देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी इरमा, टीइएसएस से छात्र चयनित करता है। इस प्लेसमेंट (प्रो. वाइस चांसलर) प्रो. योगेंद्र सिंह वर्मा ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और छात्रों को आश्वस्त किया कि भविष्य में और अधिक कंपनियों को विवि में प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews