पांवटा साहिब — भाजपा के जिला सिरमौर अध्यक्ष सुखराम चौधरी ने वीरभद्र सिंह सरकार के पहले बजट को बेरोजगारों के साथ छलावा करार दिया है। पांवटा के लोनिवि विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में संबोधित कर रहे सीपीएस ने कहा कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, परंतु अपने पहले ही बजट में कांग्रेस सरकार ने युवा बेरोजगारों से धोखा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी बजट 2013-14 में बेरोजगारी भत्ते के साथ कंडीशने हास्यास्पद हैं। केवल मात्र 25 से 35 वर्ष के बेरोजगारों जो जमा दो या समकक्ष उत्तीर्ण हैं, को मात्र दो वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए निर्धारित करके सरकार ने अपनी गलत मंशा जाहिर की है कि बेरोजगारी भत्ता चुनाव जीतने के लिए एक राजनीतिक चाल थी। कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में मजदूरों की मजदूरी 150 रुपए से 200 रुपए करने की बात की थी, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह बजट किसी भी प्रकार से प्रदेश के लोगों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस स्कूलों की अपग्रेडेशन में राजनीतिक रूप से कार्य कर रही है। स्कूलों की दूरी, ढांचा तथा बच्चों की संख्या को दरकिनार कर घोषणाएं की जा रही हैं। जनहित की योजनाओं से अटल जी का नाम हटाने की राजनीति हो रही है। पांवटा की कुछ योजनाएं जो भाजपा के कार्यकाल में शुरू भी हो चुकी हैं, उनकी फिर से घोषणाएं हो रही हैं। जिला सिरमौर को इस बजट में कुछ विशेष नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पांच नए पोलीटेक्नीक कालेज खोलने तथा सिरमौर को भी एक कालेज देने की घोषणा पर सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि क्या सिरमौर को नया पोलीटेक्नीक मिलेगा या जो भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यासित है, उसकी ही दोबारा से घोषणा होगी। सुखराम चौधरी ने इस बजट को छलावा करार देते हुए इसे आगामी लोस चुनावों के लिए राजनीतिक स्टंट करार दिया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9b%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae/
Post a Comment