मुआवजे को तरसे दलित विस्थापित


संगड़ाह — हरिजन लीग की संगड़ाह उपमंडल इकाई की बैठक रविवार विश्रामगृह संगड़ाह में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के दलित वर्ग, काश्तकारों व विस्थापितों की समस्याएं प्रदेश सरकार के समक्ष रखे जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीसी चेयरमैन संगड़ाह जगदीश चौहान ने की तथा लीग की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष विजय आजाद, महिला विंग की अध्यक्ष मीरा आजाद, पंचायत उपप्रधान सोम प्रकाश, कुंदन सिंह, प्रताप तथा इंद्र सिंह आदि दलित नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। गत 28 फरवरी से पहली मार्च तक संगड़ाह पंचायत के गांव सींऊ के रेणुकाजी बांध विस्थापितों को बंटे करीब 65 करोड़ के मुआवजे के दौरान विस्थापित मंगल सिंह, लेखराम व रघुवीर नामक दलितों को एक भी पैसा न मिलने पर लीग ने रोष जताया। संगड़ाह उपमंडल में शामलात भूमि आबंटन में हरिजनों से की जा रही धोखाधड़ी का मामला भी लीग प्रदेश सरकार के समक्ष उठाएगी। लीग के अध्यक्ष विजय आजाद ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को अखिल भारतीय हरिजन लीग क्षेत्र के बोगधार में उपमंडल स्तरीय अलंकरण समारोह का आयोजन करेगी। संगड़ाह उपमंडल में शामलात भूमि आबंटन में हरिजनों से की जा रही धोखाधड़ी का मामला भी लीग प्रदेश सरकार के समक्ष उठाएगी। समारोह में समाज सेवा, क्षेत्र के विकास, कमजोर वर्गों के उत्थान व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। लीग ने बजट मिलने के बावजूद वर्ष 2008 से संगड़ाह में किंकरी देवी स्मारक निर्माण लटकने पर नाराजगी जताई तथा उनके नाम पर यहां दलित भवन बनाने की मांग की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews