हमीरपुर — पिनैकल अकादमी आफ फैशन हमीरपुर में हिमाचल दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में अकादमी परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। कार्यक्रम में छात्रों ने राज्य पक्षी मोनाल, पशु मस्क डियर व फूल रोडोडेनड्रम अरबोरेटम से प्रेरणा लेकर अलग-अलग परिधान डिजाइन किए व ‘स्वच्छ हिमाचल’ थीम पर आधारित पेंटिंग बनाई। इस अवसर पर पिनैकल अकादमी आफ फैशन के विद्यार्थियों सुनीता, वंदना, इंदू, रुचि, कल्पना, शिल्पा, सीमा, इंदू, वीना, अमिता, अंजलि, अनिता, मोना, मिनल, प्रियंका, मोनिका, लता, शैलजा, वंदना व आयना ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह सारी छात्राएं बीएससी प्रथम, बीएसी द्वितीय, बीएसी तृतीय और एमएससी प्रथम व एमएससी द्वितीय की छात्राएं हैं। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ परिधान व श्रेष्ठ पेंटिंग के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। श्रेष्ठ परिधान डिजाइनिंग के लिए बीएससी द्वितीय की मीनल, अमिता, अंजलि और एमएससी द्वितीय की शैलजा को पुरस्कृत किया गया व ‘स्वच्छ हिमाचल’ थीम पर एमएससी प्रथम वर्ष की शिल्पा ने सबसे अच्छी पेंटिंग बनाई व पुरस्कृत किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर रमन शर्मा व डायरेक्टर ममता शर्मा ने सभी को हिमाचल दिवस की बधाई दी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%82/
Post a Comment