पच्छाद में बहेगी विकास की बयार


सराहां — पच्छाद में विकास के मामले में कोई कमी नहीं होगी तथा विकास के लिए संघर्ष जारी रहेगा। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट गरीबों, किसानों व आम आदमी का बजट है, जिसका अधिकांश हिस्सा सामाजिक सेवा के लिए रखा गया है। हालांकि प्रदेश की वित्तीय स्थिति नाजुक है तथा इस समय 2500 करोड़ रुपए का कर्जा है, परंतु फिर भी विकास में गति आएगी। उन्होंने बताया कि वह नैनाटिक्कर, घिन्नीघाड़ व सराहां जोन के दौरे पर हैं, जहां वह कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए तथा उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्हें पच्छाद व सिरमौर में बेनामी सौदों मनरेगा व वाटर शैड के अतिरिक्त बहुत सारी वित्तीय अनियमितताएं भी सामने आईं, जिसे वह प्रदेश सरकार के समक्ष रखकर जांच करवाएंगे तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने दो माह के कार्यकाल में सिरमौर जिला में बंद पड़े 41 स्कूल खोले हैं, जिनमें से 18 पच्छाद में आते हैं। सराहां कालेज की अधिसूचना रद्द होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के चुनाव से छह महीने पहले लिए निर्णयों पर कैबिनेट पुनर्विचार करेगी तथा सराहां में कालेज खुलवाने के लिए सरकार से इस मामले को पुनः उठाएंगे और जब तक कालेज विधिवत नहीं चलेगा तब तक पच्छाद कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। सराहां-चंडीगढ़ रोड की खस्ताहालत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने सात करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई थी, लेकिन भाजपा के शासनकाल में इस पर भी राजनीति की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि सराहां आईटीआई के लिए जल्द भवन बनाया जाएगा तथा विभिन्न सरकारी महकमों में पड़े रिक्त पद शीघ्र भरे जाएंगे। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताआें को बुलाकर हार के कारणों की गहन समीक्षा की। इससे पूर्व सराहां पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताआें ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। चुनाव में हारने के पश्चात पहली बार कार्यकर्ताआें से खुलकर रू-ब-रू होने से पच्छाद कांग्रेस मंडल का मनोबल बढ़ गया है व कार्यकर्ताओं में नया जोश उत्पन्न हुआ है। इस दौरान उनके साथ मंडल उपाध्यक्ष सिरमौर सिंह, कार्यालय सचिव श्याम लाल फरमाहे, संजय पाल, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार शर्मा, विजय कांत शर्मा, जगदीश प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, अरुण बंसल, रवि दत्त, भगत राम, मोती सिंह, मदन शर्मा इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews