टेट पास अभ्यर्थियों ने मांगी सीधी भर्ती

मंडी — प्रदेश में 20 हजार टेट पास टीजीटी अभ्यर्थी सीधी भर्ती के इंतजार में हैं। टेट पास टीजीटी अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग से 566 पदों की भर्ती का पिछले एक साल से इंतजार है। टीजीटी भर्ती नियमों के अनुसार कुल पदों में से 25 फीसदी पद जेबीटी की प्रोमोशन से, 37.5 फीसदी पद बैचवाइज और 37.5 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने का नियम बनाया गया है। अभी तक 25 फीसदी पद जेबीटी की प्रोमोशन से, 37.5 फीसदी पद बैचवाइज भर्ती से भरे जा चुके हैं, जबकि शेष 37.5 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की दिशा की ओर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उक्त पदों में से 212 परद टीजीटी आर्ट्स, 259 पद टीजीटी नान मेडिकल और 95 पदों को टीजीटी मेडिकल के कोटे से भरा जाना था। प्रदेश में अभी तक कोई भी सरकार उक्त शेष पदों की भर्ती के संदर्भ में गंभीर नहीं दिखी है। प्रदेश में टेट पास अभ्यर्थियों को उक्त पदों की विज्ञाप्ति प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर से प्रकाशित होने का इंतजार है। टेट पास अभ्यर्थियों में बोधराज, देशराज, सुनील कुमार, संजीव कुमार, उर्मिला कुमारी, सुनीता कुमारी, अनूप कुमार, सतीश कुमार, भीम सेन, विजय शर्मा, कविता ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती में सरकार ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई है। उक्त पदों को भरने की प्रक्रिया वर्ष 2011 से चली हुई है, लेकिन तीन साल बीत चुके हैं और अभी तक उक्त पद नहीं भरे जा सके हैं। कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर साल एक लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा की है। परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस वाली ने भी बेरोजगार यात्रा निकाली थी, लेकिन अभी तक सीधी भर्ती के तहत पिछले तीन सालों से लंबित पड़े पदों को भरने की ओर कोई भी सरकार पहल करती नहीं दिखी है। टेट पास अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में चयन बोर्ड को उक्त पदों की भर्ती करने के लिए विज्ञाप्ति जारी करने की मांग की है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews