एक क्लिक से मिलेगा आधार पंजीकरण नंबर


शिमला — हिमाचल में आधार योजना को ऑनलाइन सुविधा से जोड़ दिया गया है। अब प्रदेश को कोई भी व्यक्ति कम्प्यूटर पर एक क्लिक से अपना आधार नंबर आसानी से प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उसे विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा और वहां पर अपने आधार पंजीकरण नंबर पूरी जानकारी के साथ डालना होगा। प्रदेश में जिन लोगों के पास पंजीकरण नंबर नहीं है या पंजीकरण संख्या खो गई है तो प्राधिकरण ने लोगों की इस समस्या का भी समाधान निकालते हुए आईटी विभाग का नंबर जारी किया है। लोग कहीं पर भी हों विभाग के नंबर 0177-2626709 पर डायल करके अपने आधार पंजीकरण की वस्तुस्थिति का पता आसानी से कर सकते हैं। प्रदेश में जिन लोगों का मई, 2012 से पहले आधार बन चुका है और उन्हें पंजीकरण नंबर नहीं मिला तो वह अब विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर लॉग ऑन कर अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकता है। आधार योजना में तेजी लाने के लिए विभाग ने खुद को ई-सुविधा से जोड़ते हुए लोेगों को बड़ी राहत प्रदान की है। विभाग के मुताबिक 83 प्रतिशत लोगों के पंजीकरण में से 73 प्रतिशत लोगों को आधार नंबर ही जारी हो पाए हैं। शेष बचे लोगों को आधार नंबर जल्दी से मिले, इसलिए प्राधिकरण ने आधार को ऑनलाइन सुविधा से जोड़ दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews