पैट ने जल्द मांगी पक्की नौकरी


नाहन —प्रदेश सरकार शीघ्र प्रदेश के विभिन्न जिला में कार्यरत करीब साढ़े तीन हजार पैट अध्यापकों को नियमित करने की अधिसूचना जारी करे। यह मांग रविवार को जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में संपन्न हुई प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार के समक्ष रखी। संघ के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के सभी जिला में तैनात 3482 पैट अध्यापक सेवाकाल के दौरान दो वर्ष का आवश्यक जेबीटी प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं तथा अब सरकार शीघ्र सभी पैट अध्यापकों को नियमित करने को लेकर आदेश जारी करे। नाहन में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में वर्ष 2003 से प्राथमिक सहायक अध्यापकों की तैनाती हुई थी। इनमें से जहां कुछ पैट अध्यापकों को सेवा के दस वर्ष हो चुके हैं, वहीं शेष पैट अध्यापक भी पांच से आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2003 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान पैट अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी। आरंभ में पैट अध्यापकों को दो हजार रुपए व 2500 रुपए मासिक वेतन मिलता था। बाद में यह वेतन बढ़कर 2912 व 2412, 4500 व 5000, 6000 व 6500, अनट्रेंड व ट्रेंड अध्यापकों को दिया जा रहा था। गत वर्ष सितंबर माह से सभी पैट अध्यापकों का वेतन एक समान 7500 रुपए कर दिया गया है। गौर हो कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घोषणा की है कि प्रदेश में कार्यरत सभी पैट अध्यापकों को नियमित किया जाएगा, परंतु अभी तक इस दिशा में कोई लिखित अधिसूचना सरकार की ओर से जारी नहीं हुई है। ऐसे में पैट अध्यापकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तुरंत इस संबंध में एक सार्वजनिक अधिसूचना जारी कर सभी पैट अध्यापकों को नियमित किया जाए। बैठक में राज्य स्तरीय अधिवेशन पर भी चर्चा की गई तथा संघ ने पैट अध्यापकों को नियमित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा का भी स्वागत किया। बैठक में जिला महासचिव रणदीप सिंह, कोषाध्यक्ष मामराज तोमर, उपाध्यक्ष कमल शर्मा के अलावा सभी खंडों के प्रधान, वरिष्ठ सदस्य आत्मा राम, प्रताप सिंह, लेखराम, दीपक शर्मा, संपूर्ण सिंह आदि समेत जिला भर से सदस्य शामिल थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%9f-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%8c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews