संस्कृत श्लोकों से गूंजा गरली विश्वविद्यालय


गरली—गरली संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शास्त्रीय प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को देश भर से पहुंचे प्रतिभागियों ने स्पर्धा एवं नाट्योत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर अपने-अपने राज्य की धाक जमाई। इस दौरान संस्कृत विश्वविद्यालय संस्कृत के श्लोकों से गूंज उठा, जिससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध हो गया। प्रतियोगिता के दौरान संस्कृत शास्त्रीय चिंतन की वाक स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता निर्णायक कृष्णमूर्ति शास्त्री, केई देवनाथन, राजाराय, मणि द्रविड, पादसुब्रह्मण्यम व सोमनाथ की उपस्थिति में हुई। इसके अलावा संस्कृत व्याकरण के गंभीर ज्ञान परीक्षण हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसमें निर्णायक मंडल के रूप में महावलेट भट्ट, डा. रामनारायण दास व डा. कृष्ण शर्मा ने भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन डा. श्रीधर मिश्र ने किया। इसी तरह काव्य कंठपाठ, न्याय भाषण, धर्मशास्त्र भाषण, वेदांत भाषण, ज्योतिष व साहित्य भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%a4-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews