हमीरपुर में आरटीओ का पद खाली

हमीरपुर — करीब एक साल से हमीरपुर आरटीओ का पद रिक्त चल रहा है। बीच मंे यदि कोई अधिकारी आया भी तो वह एक माह से अधिक कार्यभार नहीं देख पाया। अधिकारी के पद के खाली होने के चलते हमीरपुर आरटीओ आफिस मंे तैनात अन्य कर्मचारियांे का कार्य भी नाममात्र ही हो पा रहा है, जबकि जो बस आपरेटर या वाहन आपरेटर नियमांे की धज्जियां उड़ाकर गैर कानूनी तरीके से वाहनांे को चलाते हैं उनके मजे हो गए हैं तथा अन्य आपरेटर अपने वाहन संबंधित हर कार्य के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। यहां से उन्हंे बैरंग लौटना पड़ रहा है। हमीरपुर जिला मंे जितने भी वाहन आज सड़कांे पर चल रहे हैं, एसडीएम कार्यालय मंे हुए पंजीकरण के अनुरूप इन वाहनांे की संख्या करीब 50 हजार है। इनमंे ट्रक व बसांे की संख्या भी 25 हजार के करीब है। इन वाहनांे के हर वर्ष जहां रूट परमिट की अवधि बढ़ाने का कार्य आपरेटरांे को करवाना पड़ता है। वहीं टैक्स व अन्य रोड़ टैक्स का कार्य भी हर वर्ष करवाना पड़ता है, लेकिन यह कार्य लगभग एक वर्ष से हमीरपुर मंे ठप हो चुका है। कार्यालय मंे मौजूदा समय मंे करीब 400 के करीब ऐसे मामले हैं, जिनकी फाइलंे अधिकारी के टेबल पर पड़ी हैं। कर्मचारियांे ने फाइल की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी हैं, लेकिन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने के चलते यह औपचारिकताएं पूर्ण करने का कार्य नाममात्र ही साबित हो रहा है। आरटीओ का पद सबसे महत्त्वपूर्ण माना जाता है। उपायुक्त हमीरपुर आशीष सिंहमार ने बताया कि यह समस्या काफी गंभीर समस्या है। आरटीओ हमीरपुर का पद रिक्त चल रहा है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियांे को मेल के माध्यम से की जा रही है। शीघ्र ही यहां पर नियमित अधिकारी की नियुक्ति के लिए उच्च अधिकारियांे को लिखा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%93-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%a6-%e0%a4%96%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews