सुजानपुर में बताया ‘बेटी है अनमोल’

सुजानपुर — स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड सुजानपुर द्वारा एकदिवसीय खंड स्तरीय विजनिंग वर्कशॉप सुजानपुर के एक निजी होटल में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके सोनी ने की। कार्यक्रम मंे सुजानपुर शहर के गणमान्य व्यक्तियांे एवं अधिकारियांे सहित पंचायती राज संस्थाआंे के सदस्य, पुरुष व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल के सदस्य, स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठनांे के सदस्य तथा अन्य लोगांे सहित लगभग 210 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला मंे भाग लिया। इसमंे उपस्थित लोगांे को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम जैसे जननी सुरक्षा योजना, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, 108 राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुस्कान योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, बेटी है अनमोल, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना आदि के बारे मंे विस्तृत जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके सोनी व स्वास्थ्य अधिकारी डा. पीआर कटवाल द्वारा दी गई। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने भी अपने विचार रखे। उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई योजना के प्रति लोगांे को जागरूक करने के उद्देश्य से ही यह कार्यशाला आयोजित की गई, ताकि सभी लोगों को इस योजना का पूरा-पूरा लाभ मिल सके तथा उन्हांेने यहां पर आए हुए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews