तिलमिली के ग्रामीण ने दान दी जमीन

नकरोड़ — प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकरोड़ को जल्द सरकारी छत नसीब होने की उम्मीद जगी है। स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए जमीन की अरसे से चली आ रही तलाश पूरी हो गई है। इलाके के ग्रामीण ने स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए जमीन देने की हामी भरते हुए लिखित पत्र खंड चिकित्साधिकारी के कार्यालय भेजा है। पत्र का संज्ञान लेते हुए खंड चिकित्साधिकारी ने अधीनस्थ स्टाफ को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है, जिसके बाद भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम करने की कवायद छेड़ दी जाएगी। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का प्राक्कलन तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा और प्राक्कलन को मंजूरी मिलते ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकरोड़ का संचालन प्रोजेक्ट के टिननुमा भवन में उधारी के जरिए किया जा रहा है। उधारी का भवन होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में कई मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है। भवन की हालत ठीक न होने से मरीजों के साथ स्टाफ को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं। हालांकि समस्या विभाग के ध्यान में थी, लेकिन जमीन न मिलने के कारण भवन निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था। विभागीय सूत्रों ने बताया कि हाल ही में तिलमिली गांव के एक व्यक्ति ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण हेतु जमीन देने को हां कर दी है, जिसके बाद विभाग ने आगामी कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। स्पाट विजिट व औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही भवन निर्माण की बजट की मांग कर दी जाएगी। उधर, खंड चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews