प्रतिनिधि, सलूणी : भांदल क्षेत्र में विद्युत निर्माण कंपनी द्वारा सड़क को नुकसान पहुंचाया गया है। लोक निर्माण विभाग की ढुलमुल कार्रवाई से बिफरे क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि 10 दिन के भीतर संकरी सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता का घेराव किया जाएगा।
भांदल पंचायत के प्रधान याकूब मागरा ने कहा कि करीब एक वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने कंपनी से 23 लाख रुपये का मुआवजा मांगा था। मगर कंपनी ने न तो मुआवजा दिया और न ही सड़क का निर्माण किया। लिहाजा संकरी सड़क
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10217837.html
Post a Comment