रिकांगपिओ — अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ किन्नौर अध्यक्ष ओमप्रकाश नेगी की अध्यक्षता में कर्मचािरयों व रोपा वैली के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में जीएम कंज्यूमर मोबाइल बीएसएनएल एके पांडे से मिल कर रोपा वैली के ज्ञाबुंग एक्सचेंज बीटीएस को वी सेटेलाइट के माध्यम से जोड़ने का आग्रह किया, जिस पर जीएम ने आश्चासन दिया कि ज्ञाबुंग एक्सचेंज को शीघ्र सेटेलाइट से जोड़ा जाएगा, ताकि इस एक्सचेंज के छह गांव के सैकड़ों मोबाइल उपभोक्तओं को परेशानी का सामना न करना पडे़।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%9f-2/
Post a Comment