बिलासपुर — राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दूसरे दिन कई पशुओं ने अपने मालिकों पर इनामों की बरसात करवा दी। सोमवार को मेला स्थल पर उच्चकोटि के पशुओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान ‘जर्सी गाय-गाभिन’ वर्ग में खैरियां के विजय सिंह की गाय प्रथम स्थान पर रही। औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के नंद प्रकाश बोहरा की गाय द्वितीय, स्योहला के बिट्टू व पंजैतण के होशियार सिंह की गाय तृतीय तथा खैरियां के सुरजीत व लुहणू के कमलदेव की गाय चतुर्थ स्थान पर रही। ‘जर्सी गाय-दुधारू’ वर्ग में नंद प्रकाश बोहरा की गाय प्रथम, प्रकाश सिंह की द्वितीय, सुमन कुमार व दीप कुमार की तृतीय तथा शिवराम, कंचन शर्मा व नरेश कुमार की गाय चौथे स्थान पर रही। ‘जर्सी बछड़ी-गाभिन’ वर्ग में नंद प्रकाश बोहरा की बछड़ी प्रथम, राजबीर सिंह की बछड़ी द्वितीय, दौलतराम व सुशील गौतम की बछड़ी तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा ‘जर्सी बछड़ी’ वर्ग में नंद प्रकाश बोहरा की बछड़ी प्रथम, सुरजीत सिंह की बछड़ी द्वितीय, बिट्टू व निर्मला की बछडि़यां तृतीय व कार्तिक की बछड़ी चौथे स्थान पर रही। ‘होलेस्टिन फ्रीजियन बछड़ी’ वर्ग में नंद प्रकाश बोहरा की बछड़ी प्रथम व द्विवेश चंदेल की बछड़ी द्वितीय स्थान पर रही। ‘होलेस्टिन फ्रीजियन दुधारू गाय’ वर्ग में नंद प्रकाश बोहरा की गाय ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रेमलाल की गाय द्वितीय व रोशनलाल की गाय तृतीय स्थान पर रही। ‘होलेस्टिन फ्रीजियन गाभिन बछड़ी’ वर्ग में नंद प्रकाश बोहरा की बछड़ी प्रथम, प्रेमलाल की द्वितीय व नंद प्रकाश बोहरा की ही बछड़ी तृतीय रही। ‘होलेस्टिन फ्रीजियन गाभिन गाय’ वर्ग में शमशेर की गाय प्रथम व अखिलेश की गाय द्वितीय रही। बकरों में रिशु का बकरा प्रथम, रोशन लाल व बलदेव के बकरे द्वितीय तथा किशोरी लाल का बकरा तृतीय स्थान पर रहा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b6/
Post a Comment