भास्कर न्यूज रोहडू रोहडू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि सूचना का अधिकार लोगों के लिए वह अधिकार है जिसके माध्यम से लोग प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनाए रख सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को सूचना के अधिकार का सही इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करते हुए इस कानून का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। हिप्पा द्वारा आरटीआई पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मोहन लाल ब्राक्टा ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर हिप्पा के सूचना अधिकार विशेषज्ञ डॉ. गोपालकृष्ण संघाईक ने जनप्रतिनिधियों, नव युवक मंडल, महिला मंडल सदस्यों सहित सभी नागरिकों को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त की जाने वाली जानकारियों, इस अधिकार के उपयोग के लिए की जाने वाले प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कानून का उल्लंघन करने वाले अधिकारी के खिलाफ की जाने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया। एसडीएम रोहडू वाईपीएस वर्मा ने भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर ईश्वर दास छवारू, देवेंद्र खुराना, दिनेश...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310777-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310777-NOR.html
Post a Comment