मेला कमेटी के गठन को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने उठाए स्वाल

भास्कर न्यूज रोहडू राज्य स्तरीय रोहडू मेले के आयोजन को लेकर होने वाली स्थानीय प्रशासन की बैठक को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमार नीटू ने आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा यह बैठक 7 मार्च को दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय के सभागार में बुलाई गई थी, लेकिन तय किए गए समय पर एसडीएम कार्यालय के सभागार में कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। राजकुमार नीटू का कहना है कि वीरवार को पीजी कॉलेज सीमा में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण विधायक एवं अधिकारी तय समय पर एसडीएम कार्यालय के सभागार में नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि बैठक के लिए आमंत्रित अन्य लोग कार्यालय सभागार में अधिकारियों व विधायक के आने का इंतजार करते रहे। नीटू का आरोप है कि इसके बाद प्रशासन ने मेला कमेटी की बैठक रात को सर्किट हाउस में आयोजित की जिसमें नगर परिषद, व्यापार मंडल सहित देवता शिकडू महाराज कमेटी का कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं था। ऐसे में मेले के आयोजन के लिए समितियों का गठन करने को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि ...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310778-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews