निरमंड बस स्टैंड को एसडीएम ने देखी साइट


निरमंड — निरमंड में बस स्टैंड बनाने कि योजना के इस बार सिरे चढ़ने की उम्मीद है। बुधवार को आनी के उपमंडल अधिकारी नीरज गुप्ता ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बस स्टैंड के लिए जगह देखी। निरमंड क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस का कार्य पर शीघ्र शुरू करेगी। आनी के उपमंडल अधिकारी ने बुधवार को शाम को परिवहन निगम के रामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्ब विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों साथ संयुक्त रूप से बस स्टैंड के लिए चार पांच स्थानों पर जगह देखी। उपमंडल अधिकारी जगह के चयन के बाद इसकी रिपोर्ट सरकार को देंगे। उधर, कांग्रेसी नेता युपेंद्र कांत मिश्रा, कुलवंत कश्यप, बसंत कश्यप का कहना है कि निरमंड में बस स्टैंड काफी पहले बन जाना चाहिए था। पूर्व भाजपा सरकार यहां की जनता से बस स्टैंड बनाने की बात करती रही, लेकिन बातें आगे कुछ भी नहीं कर पाईं। समय के साथ स्टैंड जहां पर बसें खड़ी रहती हैं, काफी छोटा पड़ गया है। आनी के विधायक खूबराम आनंद का कहना है कि निरमंड में बस स्टैंड के लिए उपयुक्त जगह के चयन के बाद जैसे ही इस पर सरकार की मोहर लगती है तो इसका शिलान्यास कर बस स्टैंड के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews