8 लाख में बिका गोबिंदसागर घाट

बंगाणा — गोबिंदसागर झील पर घाट की नीलामी आठ लाख एक हजार में छूटी है। नीलामी की प्रक्रिया ब्लॉक समिति हाल बंगाणा में बीडीओ राजकुमार कंवर की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई ठेकेदारों ने सिक्योरिटी जमा करवाकर लठियाणी मंदली घाट को लेने की इच्छा जताई। सरकारी बोली तीन लाख से शुरू होकर हरेक ठेकेदार ने नीलामी को आगे बढ़ाया। अंत में चयन सिंह पुत्र रोडू राम गंाव दोवड़ रायेपुर वाले ने आठ लाख एक हजार में घाट की नीलामी अपने नाम करवा ली। पिछले वर्ष यही घाट आठ लाख पच्चास हजार में नीलाम हुआ था, परंतु गत वर्ष यह घाट 49 हजार रुपए कम बोली पर गया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रखी गई सरकारी बोली में इन्ही ठेकेदारों ने बोली को सरकारी बोली से कम रुपए में शुरू की थी तथा तीन लाख अस्सी हजार रुपए से लठियाणी मंदली घाट की बोली आगे नही बढ़ी थी, जिसके कारण बीडीसी अध्यक्ष कमला देवी ने घाटों की बोली को स्थगित कर दिया था तथा गुरुवार को हुई घाटों की बोली में तीन लाख अस्सी हजार से आठ लाख एक हजार तक पंहुच गई, परंतु बोट का किराया पिछले वर्ष का ही निर्धारित किया गया है। रायेपुर धबेड़ा अस्सी हजार रुपए परस राम के नाम व कोडरा दोबड़ घाट की नीलामी 2100 रुपए सरबजीत सिंह के नाम पर की गई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कमला देवी, बीडीसी उपाध्यक्ष देवेंद्र भुट्टो, बीडीसी सदस्य रणवीर राणा, पंचायत इंस्पेक्टर चरण सिंह, सरवण रत्ता, सजीव रतन, जेई कुलदीप कुमार, ढयूगलि की प्रधान नीलम देवी, लठियाणी के प्रधान मोहिंद्र सिंह, बुधान के प्रधान शिवनाथ, डा. राम सिंह, दलजीत शर्मा, अशवनी मुनीम, बीडीसी सदस्य प्रीतम डढवाल, सुदर्शन शर्मा, सोनू जट के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/8-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%98/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews