पार्वती परियोजना के 550 कामगार सेवामुक्त

सैंज — कुल्लू में बन रही एनएचपीसी की पार्वती-3 परियोजना में सबसे बड़ी छंटनी हो गई है। गैमन कंपनी के तहत परियोजना में काम कर रहे 550 कामगारों की छंटनी करके उन्हें सेवामुक्त कर दिया गया है। सालों से 520 मेगावाट की पार्वती-3 परियोजना के अधीन गैमन कंपनी में काम कर रहे कामगार अब इस परियोजना में काम नहीं कर पाएंगे। कामगारों में टर्मिनेशन लैटर के हाथ में आने के बाद मायूसी पनप उठी है। 31 मार्च से परियोजना में विद्युत उत्पादन के लक्ष्य के साथ कार्य कर एनएचपीसी के साथ गैमन कंपनी ने भी निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए सारे तामझाम समेटने आरंभ कर दिए हैं। मजदूरों की छंटनी, काम कम रहने और कामगार ज्यादा होने के चलते की गई है। पिछले दो सालों से परियोजना में छंटनी की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बार जितने कामगारों को निकाला गया है, ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है। कंपनी ने छंटनी की श्रेणी में आए मजदूरों की सूची को सार्वजनिक कर दिया है और साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी मजदूरों को टर्मिनेशन लैटर की प्रतियां सौंप दी हैं। सोमवार को परियोजना स्थल के बाहर यहां काम कर चुके कामगार पहुंचे तो इनके चेहरे भी लटके हुए थे। उधर परियोजना में मजदूर नेता रेवती राम ने कहा कि वे सदा कामगारों के हितैषी रहे हैं और मजदूरों को तमाम लाभ के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी दिलवाया जाएगा। बहरहाल पार्वती-3 परियोजना में सबसे बड़ी छंटनी के तहत 550 कामगारों को सेवामुक्त कर दिया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-550-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews