31 मार्च से पहले ठीक करवाएं मीटर

शिमला — शिमला में व्यवसायियों को पानी के खराब मीटर को ठीक करवाने का नगर निगम ने एक आखिरी मौका प्रदान किया है। मार्च 31 से पहले-पहले शहर में उन सभी व्यवसायियों को अपने पानी के खराब मीटर ठीक करवाने होंगे, जिनके मीटर अभी खराब चल रहे हैं। इसके बाद निगम उन्हें कोई मौका प्रदान नहीं करेगा और खराब मीटर के चलते उन्हें 3900 रुपए का पानी का बिल हर माह थमाएगा, जो अभी औसतन दर पर थमाया जा रहा है। निगम के पास अभी शहर में एक हजार व्यवसायियों के पानी के मीटर खराब चलने की रिपोर्ट मिली है, जिन्हें निगम ने नोटिस जारी करके उन्हें या तो मीटर बदलवाने को कहा है या उन्हें ठीक करवाने को कहा है, ताकि उन्हें हर महीने रीडिंग पर पानी का बिल मिलता रहे, अगर व्यवसायी खराब मीटर मामले को गंभीरता से नहीं लेता है, तो निगम उससे निर्धारित रेट पर जो 3300 रुपए है की दर से बिल वसूलेगा। इस पर 15 प्रतिशत सीवरेज के सरचार्जेज और दस प्रतिशत बढ़ी हुई दर को शामिल करके यह 3900 के हिसाब से वसूला जाएगा, जिससे बचने के लिए निगम ने व्यवसायियों को पहले ही सचेत कर दिया है। पहली अप्रैल से निगम व्यवसायियों को मीटर रीडिंग पर हर महीने पानी का बिल जारी करेगा। निगम रिकार्ड के मुताबिक इस समय पूरे शहर में निगम परिधि के अंदर 6000 पानी के व्यवसायिक कनेक्शन हैं, जो पहले 4500 के करीब थे। व्यवसायिक कनेक्शनों का पता लगाने के लिए निगम ने वाटर ब्रांच के कर्मचारियों को फिल्ड में जुटा दिया था, जिसकी रिपोर्ट निगम को 6000 प्रदान की गई है। इनमें से निगम को अभी तक 1000 ऐसे व्यवसायी की सूची थमाई गई है, जिनके मीटर खराब चल रहे हैं और उन्हें निगम ने नोटिस जारी कर दिए हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/31-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a0%e0%a5%80%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews