सेब ढुलान का भुगतान लटका

ठियोग — ठियोग मे लगभग 250 ट्रक मालिकों ने आदानी द्वारा ट्रकों का भाड़ा समय पर न दिए जाने का आरोप लगाया है। ट्रक मालिकों का कहना है कि गत तीन माह से आदानी द्वारा भाडे़ की आदयगी नहीं की गई है, जिस कारण ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान रमेश वर्मा ने कहा है कि सैंज मे स्थित आदानी एग्रोफ्रेश कंपनी में तहसील ठियोग से लगभग 250 ट्रक सेब का ढुलान बाहर की मंडियों के लिए कर रहे हैं, लेकिन आदानी के द्वारा मालभाडे़ की राशि को तीन माह से जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों ने विभिन्न बैंकों से कर्जा उठा रखा है, लेकिन भाड़ा न मिलने के कारण ट्रक मालिक ट्रकों की किस्तों को भी नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे टोल टैक्स, डीजल का खर्चा, मंडियों का खर्चा लगभग दिल्ली आना-जाना 18 हजार रुपए नकद खर्चा अदा करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि तहसील ठियोग से अधिकांश बेरोजगार युवाओं को रोजगार का यह मुख्य साधन है, लेकिन कंपनी की मनमानी के चलते ट्रक आपरेटर्ज को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रमेश वर्मा ने कहा कि यदि समय पर आदानी भाडे़ की अदायगी नहीं करता है तो अधिकांश ट्रक मालिकों को अपने ट्रक कंपनी से हटाने पडें़गे, जिस कारण वाहन मालिकों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ेगा। उधर, आदानी ऐग्रोफ्रेश कंपनी के प्रदेश प्रभारी संजय महाजन ने बताया कि ट्रक आपरेटरों के खाते में शनिवार को ही राशि का भुगतान कर दिया गया हैं, यदि किसी ट्रक मालिक का बकाया रह गया है तो उसे भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ac-%e0%a4%a2%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%81%e0%a4%97%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews