जिसकी बीट में चोरी उस पर चलेगा डंडा

सोलन — सोलन व आसपास के क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से तंग आकर जिला पुलिस ने इस पर नुकेल कसने के लिए अब अपने ही स्टाफ की जवाबदेही सुनिश्चित की है। पुलिस अधीक्षक सोलन रमेश छाजटा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि जिस भी पुलिस कर्मचारी की गश्त के लिए चिन्हित की गई बीट में चोरी होगी, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का डंडा चलेगा। चोरियों की प्रतिदिन बढ़ती वारदातों ने सोलन पुलिस की नींद हराम कर रखी है। पुलिस को शक है कि इन सभी चोरियों के पीछे एक गैंग काम कर रही है तथा एक पूरे योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व मालरोड पर स्थापित हनुमान मंदिर में हुई चोरी से पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज मिली है, उसमें साफतौर पर परिलक्षित हो रहा है कि रात को इस मंदिर में चोरी करने से पूर्व चोरों ने दिन में यहां पूरी तरह रैकी की थी। पुलिस को यह भी शक है कि चोरी के मामलों में जिन व्यक्तियों के केस अदालत में चल रहे है, वह जमानत पर रिहा होते ही पुनः इस धंधे में लग जाते हैं। जिला पुलिस ने इस संदर्भ में कुमारसैन के कुछ लोगों पर संदेह भी जताया है। पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा ने कहा कि सभी चोरियां रात्रि 12 बजे के बाद ही हुई है। उन्होंने कहा कि सादी वर्दी में जिला भर में पुलिस कर्मियों की तैनाती करके उनकी रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। जिला में औचक नाकाबंदी व वाहनों की चैकिंग पर भी अब बल दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ आम जनता को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें तथा उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक पुलिस हेल्पलाइन भी बनाई जा रही है तथा थानों में बंद पड़ी 100 नंबर डायल की सुविधा को भी बीएसएनएल अधिकारियों से मिलकर दुरुस्त किया जा रहा है। जिला पुलिस ने रात्रि गश्त में अब होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ एक-एक पुलिस कर्मी भी अटैच किया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews