टैक्सी की रफ्तार 20 से ऊपर तो ऑनलाइन चालान

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : राजधानी में एचआरटीसी टैक्सियों की तेज रफ्तार को कम करने के लिए पुलिस ने अब जीपीएस सिस्टम को हथियार बना लिया है। पुलिस अब इंटरनेट के माध्यम से एक जगह बैठकर ही जानकारी हासिल कर रही है कि कौन सी एचआरटीसी टैक्सी कितनी रफ्तार से चल रही है। जिस एचआरटीसी टैक्सी की रफ्तार अधिक होगी, उसका ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है। जिला पुलिस के जरिए इस तरह की मुहिम पहली बार चलाई गई है। अकसर पुलिस तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों में रफ्तार चेक करने के लिए डेवलव राडार की सहायता लेती रही है,



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10217772.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews