बैजनाथ — पांच दिनों से मनाए जा रहे शिवरात्रि महोत्सव का समापन समारोह तूफान व भारी बरसात की भेंट चढ़ गया। इसी तूफान में स्टेज पर खड़े लोहे के पिल्लर के अचानक गिर जाने से बैजनाथ के तहसीलदार डीसी ठाकुर व दो छोटे-छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। तूफान के कारण पूरे पंडाल में लगाई गई चादरें फट गईं। पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं समापन समारोह के लिए बुलाए गए जाने-माने गायक अनुज शर्मा भी ग्राउंड में पहुंच तो गए, मगर वह कार से नीचे नहीं उतर पाए। जब स्टेज पर वह लोहे का पिल्लर गिरा तो तहसीलदार स्टेज पर खड़े होकर मोबाइल सुन रहे थे। इतने में वह पिल्लर उनके बिलकुल पीछे आकर गिरा। इस समारोह के मुख्यातिथि जिलाधीश कांगड़ा थे। उन्होंने दो बजे आना था, वह साढ़े तीन बजे तक नहीं पहुंच पाए, वहीं पंडाल में बैठे सैकड़ों लोग तूफान के डर से भाग खड़े हुए कि कहीं पूरा पंडाल ही सिर पर न आ पड़े। पूरा पंडाल क्षण भर में खाली हो गया। मुख्यातिथि के न पहंुच पाने पर आनन-फानन में एसडीएम बैजनाथ ओपी ठाकुर ने ही स्मारिका व कैलेंडर का विमोचन किया, वहीं पूरी श्रद्धा के साथ ध्वज को उतारा, इस मौके पर शिव सेवा सदन द्वारा निर्धन महिलाओं को तीन सिलाई मशीनें भेंट की गईं। इस मौके पर सदन के अध्यक्ष विराज सूद, मिलाप राणा, रमेश चड्डा, अमित कपूर, काका सरदार, अनुज आचार्य विशेष रूप से मौजूद थे। शायद यह पहला ही मौका था कि समापन समारोह के मुख्यातिथि न पहुंचे, न भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और न ही किसी ने धन्यवाद के दो बोल बोले। हालांकि स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रोग्राम पेश किए गए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%82%e0%a4%ab/
Post a Comment